भगवान श्री रामचंद्र हमारे आराध्य के साथ आदर्श भी..ओंकार नाथ
1 min read
भगवान श्री रामचंद्र हमारे आराध्य के साथ आदर्श भी..ओंकार नाथ
AiN भारत News ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
कोरांव प्रयागराज। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी महाराज हम सब हिंदुओं के आराध्य ही नहीं वरन् आदर्श भी हैं। जिनके बतलाये पदचिन्हों पर चलकर मनुष्य अपने जीवन को मंगल ही नहीं धन्य और सफल भी कर सकता है। उक्त बातें राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय मंत्री एवं स्थानीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ओंकार नाथ केसरी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ के दौरान पूजा अर्चना के उपरांत कही गई ।आगे बतलाया कि उक्त दिवस को विस्तृत एवं भव्य रूप से बनाने की तैयारियां पूर्ण में ही कर ली गई थी। क्योंकि आज का दिन हम सबके लिए एक बहुत बड़ा और सौभाग्यशाली दिन है। धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान राम की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण तो होती ही हैं साथ ही व्यक्ति को मानसिक शांति भी मिलती है। जिस दिन को हम सभी हिंदू देख एवं महसूस कर प्रसन्न हो रहे हैं उस सुखद घड़ी को लाने में हमारे पूर्वजो द्वारा का बलिदान छिपा हुआ है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी एवं देश के दीर्घायु प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का भी बहुत बड़ा योगदान रहा साथ ही साथ वर्तमान समय में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को विश्व स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित कर भारतवर्ष को एक नई दशा और दिशा प्रदान कराई। आज समूचे विश्व भर में भारत देश का डंका बज रहा है यह हमारे और हमारे सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है।