नीबी लोहागरा: श्री दूधनाथ स्मारक आदर्श शिक्षा निकेतन में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस
1 min read
नीबी लोहागरा: श्री दूधनाथ स्मारक आदर्श शिक्षा निकेतन में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस
AIN भारत संवाददाता विनीत द्विवेदी ब्लाक शंकरगढ़ प्रयागराज
श्री दूधनाथ स्मारक आदर्श शिक्षा निकेतन में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया।
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल रहीं। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने भारत के संविधान, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र के विकास में योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिवार और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
