जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड वाराणसी के प्रभारी न्यायाधीश ने किया पैथ लैब का किया उद्घाटन
1 min read
जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड वाराणसी के प्रभारी न्यायाधीश ने किया पैथ लैब का किया उद्घाटन
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। (पीडीडी यू नगर) आज सुबह मिनी महानगर मुगलसराय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शरद जायसवाल के द्वारा अपनी पत्नी स्वर्गीय डॉक्टर पदमा गुप्ता के स्मृति में नगर के गल्ला मंडी में पद्मा स्पेशलिटी व मेदांता पैथ लैब का शुरुआत किया । रविवार को बतौर मुख्य अतिथि जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड वाराणसी के प्रभारी न्यायाधीश स्वयंवर ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि स्व oपदमा गुप्ता के चित्र पर पुष्प हार वह दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया । इस अवसर पर संतोष गुप्ता ,राजेश योगी ,प्रिंस जायसवाल ,राकेश तिवारी ,रंजन जायसवाल, मनीष गुप्ता ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।