मध्य रात्रि में श्रद्धालुओं की बिगड़ी गाड़ी, मसीहा बनकर पहुंची कौंधियारा थाने की पुलिस।
1 min read
मध्य रात्रि में श्रद्धालुओं की बिगड़ी गाड़ी, मसीहा बनकर पहुंची कौंधियारा थाने की पुलिस।
AiN भारत News ब्यूरो चीफ प्रयागराज
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की अचानक गाड़ी हुई खराब, प्रयागराज कौंधियारा पुलिस ने किया सहयोग तो श्रद्धालुओं ने कहा धन्यवाद यूपी की पुलिस
प्रयागराज: कौंधियारा। रात में पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त किया जा रहा था। उप निरीक्षक अभय यादव अपने पुलिस बल के साथ सडवा पुलिया से जारी की तरफ जा रहे थे थोड़ी दूर पर चार पहिया वाहन खड़ी थी और परिवार के लोग ठंड में बैठे हुए थे सुबह का इंतजार कर रहे थे तभी मसीहा बनकर कौंधियारा के उप निरीक्षक अभय यादव अपनी पुलिस टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गए। उपनिरीक्षक अभय यादव तत्काल सड़क के किनारे रुक लोगों से हाल-चाल जानना चाहा तो पता चला कि चार पहिया वाहन खराब हो गई है और यह भी बताया गया कि मध्य प्रदेश सतना से प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान कर वापस लौट रहे थे सड़वा पुलिया के पास गाड़ी खराब हुई तो किसी ऐसे फरिश्ते का इंतजार करने लगे जो मध्य रात्रि में उनका सहयोग कर सके। अप निरीक्षक अभय यादव ने रात्रि में ही मोटर मैकेनिक को बुलाकर चार पहिया वाहन को ठीक कराया साथ ही पूरे परिवार को नजदीकी होटल में ले जाकर भोजन कराया और जब श्रद्धालु अपने वाहन के पास आए तो मोटर मैकेनिक ने चार पहिया वाहन को ठीक करके इंतजार कर रहा था सतना वापस जाने वाले श्रद्धालुओं ने उप निरीक्षक अभय यादव साथ में मौजूद कौंधियारा पुलिस कि सराहना करते हुए कहा कि पुलिस हो तो यूपी पुलिस जैसा जो हर पग पग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु 24 घंटे तत्पर रहते हैं। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस के जैसा ना कभी देखा है और ना ही कभी देख पाएंगे और श्रद्धालु ने कहा हजार देखे हैं पुलिस वाले लेकिन कौंधियारा पुलिस जैसा आज तक इतनी रात में श्रद्धालुओं का सहयोग करते नहीं देखा। उत्तर प्रदेश पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद
