पत्रकारों को सम्मानित कर बढ़ाया मान बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने।
1 min read
पत्रकारों को सम्मानित कर बढ़ाया मान बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने।
इसी तरह करते रहे सहयोग विकास से अछूता नहीं रहेगा बारा – डॉ वाचस्पति
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रयागराज
बारा प्रयागराज। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बारा विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित पत्रकारों का बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने एक साथ बुलाकर सम्मान किया। उन्होंने सभी पत्रकारों को डिनर सेट देकर सम्मानित किया। यह आयोजन एम वी कॉन्वेंट स्कूल, गौहनिया में किया गया। अपने संबोधन में डॉ वाचस्पति ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के चौथे स्तम्भ के रूप यह तुच्छ भेंट देकर आप सभी से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगली बार निश्चित रूप से सभी पत्रकार साथियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित कर आप लोगों का सम्मान बढ़ाने में मैं पीछे नहीं रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि आप सभी का सहयोग रहा तो बारा विधान सभा को विकास के शिखर पर पहुंचाने का काम करूंगा। क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ के अलावा अन्य विकास कार्यों पर भी हमारी नजर है जो जन जन तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान विधायक बारा के मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी की अगुवाई में पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से दिनेश तिवारी, सुभाष शुक्ला, पीसी पाण्डेय, सुमंत भार्गव, महेश प्रसाद त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, निर्भय शंकर दुबे, सोनू भटनागर, आलोक त्रिपाठी, आनंद जायसवाल, शंकर लाल, मंगला प्रसाद तिवारी, श्यामू निषाद, राज कुमार पटेल, दिलीप चतुर्वेदी, संदीप पटेल, ज्ञानेंद्र पाठक, मिथलेश पांडेय, संजीव पाण्डेय, चंचल द्विवेदी, रावेंद्र तिवारी, सिमरन विधा सागर द्विवेदी सतीश द्विवेदी संजीत उपाध्याय संजीत चतुर्वेदी दीपक पाण्डेय दीप चन्द्र शुक्ला सुरेंद्र पांडेय बीरेंद्र पांडेय रजनीश ओझा विजय शुक्ला आलोक शुक्ला किसण चंद्र शुक्ला गजेन्द्र पांडेय अनिल त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल ने किया।
