मारुति कार और ऑटो में हुई टक्कर।
1 min read
मारुति कार और ऑटो में हुई टक्कर।
अतुल जायसवाल Ain News भारत
चंदौली पड़ाव रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद चौकी अंतर्गत मालवीय पुल के पास मारुति सुजुकी व ऑटो की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें कुछ लोगों घायल हो गये। जिससे यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर यातयात सुचारू रूप से शुरू कराया।
जानकारी के मुताबिक, राजघाट पुल ढलान पर एक स्विफ्ट डिजायर व ऑटो का आपस में टक्कर हो गया। कार चालक एवं सवार मौके से फरार हो गए एवं ऑटो चालक रामपूजन साहनी पुत्र माधव व ऑटो में सवार जानकी पत्नी विनय कुमार, सुनीता पत्नी दिनेश कुमार, काजल पटेल पुत्री कमल पटेल निवासी नई बस्ती पांडेपुर थाना लालपुर पांडेयपुर व अमुतोष पटेल पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी दांडी थाना मुगलसराय चंदौली घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज हेतु निजी चिकित्सालय में पुलिस द्वारा भेजा गया।
इस दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौके से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू रूप से चला दिया गया है। दोनों पक्षों से खबर लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत नहीं हुई है।