केसरवानी वैश्य समाज ने कराया परिवार मिलन समारोह
1 min read
केसरवानी वैश्य समाज ने कराया परिवार मिलन समारोह
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर केसरवानी वैश्य समाज व केसरवानी वैश्य युवा समाज के संयुक्त तत्वाधान में 31 जनवरी , दिन शुक्रवार , शाम 5:00 बजे से , स्थान जय वाटिका नेगुरा मोड चंदौली में “केसरवानी परिवार मिलन समारोह ” का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में केसरवानी वैश्य युवा समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया गया है। स्वजाति भाई बंधुओं से अनुरोध है कि समय से सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
उपरोक्त जानकारी केसरवानी वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने दिया है।