कुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं के पिकअप सैदपुर में पलटी 37 लोग थे सवार, 13 लोग को मामूली चोट
1 min read
कुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं के पिकअप सैदपुर में पलटी 37 लोग थे सवार, 13 लोग को मामूली चोट
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर सैदपुर। वाराणासी गोरखपुर हाईवे सादात कट के पास गुरुवार को घने कुहरे के कारण भोर में 3:50 बजे पिक अप पलट गया। पिकअप (UP61AT0887) में सवार 37 लोग थे, प्रयागराज कुम्भ नहा के आ रहे थे,, जिसमे 13 लोग को मामली चोट आई है। पुलिस मौके पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जिसमें 13 लोग को मामूली चोट आई थी, प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को उनके गंतव्य नसीरपुर कासीमाबाद रवाना किया गया। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह दी।