पिछले 15 दिनों से जल निगम की टंकी से पानी न आने के कारण लोग परेशान,अधिकारी बेअसर
1 min read
पिछले 15 दिनों से जल निगम की टंकी से पानी न आने के कारण लोग परेशान,अधिकारी बेअसर
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर जनपद के जखनिया विकासखंड के जलालाबाद स्थित जल निगम की पानी टंकी जिससे सैकड़ो घरों को पानी की आपूर्ति की जाती है अगर एक दिन पानी नहीं आए तो लोगों को पानी की काफी किल्लत से गुजरना पड़ता है वहीं पिछले 15 दिनों से जल निगम की टंकी खराब पड़ी हुई है लेकिन अब तक इसे सही नहीं किया गया है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निगम की टंकी से पानी नहीं आने के कारण उन्हें काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है
स्थानीय लोगों का कहना है की एक तरफ जहां पानी की समस्याएं बनी हुई है वहीं पिछले कई महीनो से गांव में जगह-जगह पानी की पाइप फूट गई है जिससे कचरा युक्त पानी पाइपों के सहारे जा रहा है लेकिन अब तक उसे सही नहीं किया गया है एक तरफ सरकार जहां स्वच्छ जल हर घर पहुंचने के लिए कार्यरत है वहीं दूसरी तरफ ऐसी समस्याओं ने लोगों पर गहरा संकट डाल दिया है लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ।।