कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को हो रही समस्याओं को लेकर एडीएम प्रशासन से मिले अधिवक्ता, दिया ज्ञापन
कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को हो रही समस्याओं को लेकर एडीएम प्रशासन से मिले अधिवक्ता, दिया ज्ञापन
_____________________
वाराणसी। प्रयागराज कुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों को लेकर शुक्रवार को बीएचयू छात्र नेता व अधिवक्ता आशुतोष सिंह “यीशु” के नेत्तृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने एडीएम प्रशासन से मिलकर उनको ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा की प्रयागराज कुंभ से लोग बनारस आ रहे है। लेकिन यहाँ पर श्रद्धालुओं बहुत समस्या हो रही हैं, जैसे ऑटो, होटल आदि लोगों के द्वारा मनमानी किराया वसूल किये जाने तथा नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के बैठाया जा रहा। अधिवक्ताओं ने निवेदन किया की बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सरकारी सहायता नम्बर सार्वजनिक किया जाये जिससे वह किसी भी आपात स्थिति उस नंबर पर फोन कर सहयोग एवं मदद ले सके। जैसा की विदित है की प्रयागराज के बाद बनारस मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे की आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके तहत जिला प्रशासन से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से आशुतोष सिंह यीशु, आलोक, सरन सेठ, अंकित दुबे, मोहम्मद आक़िब, अभिषेक मौर्या, सुधांशु चौबे आदि लोग उपस्थित रहें।
