15 दिन से लापता 35 वर्षीय महिला थरवई पुलिस द्वारा बरामद
15 दिन से लापता 35 वर्षीय महिला थरवई पुलिस द्वारा बरामद ।
पुलिस ने उसके जनपद गोण्डा जाकर भाई को किया सुपुर्द : खुशी की दिखी झलक ।
थरवईं / महाकुम्भ मेले हर रोज यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं लोग अकेले, दोस्तों या फिर अपने परिवार के संग पहुंच रहेऔर गंगा स्नान कर रहे हैं जहां काफी भीड़ हर रोज देखने को मिल रही है भीड़ की वजह से यहां लोगों के गुम होने का खतरा भी रहता है। बीते करीब 15 दिन पूर्व में एक 35 वर्षीय महिला अपने घर से लापता थी घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। सोमवार को थरवई पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्र थरवई के मेडुआ गांव के समीप एक महिला संदिग्ध रूप में घूमती नजर आयी तो पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की तो पता चला वह जनपद गोण्डा की रहने वाली है जो मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । मौके पर सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव व महिला कांस्टेबल द्वारा उसे थाने लाया गया। महिला का नाम रंजना देवी पुत्री राम चंद्र विश्वकर्मा उम्र 35 निवासी ग्राम खैरा खास थाना नगर कोतवाली जनपद गोण्डा के रूप में उसकी जानकारी हुई। सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव ने बताया की महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था पुलिस द्वारा महिला को उसके जनपद गोण्डा थाना नगर कोतवाली में उसके भाई विनोद कुमार विश्वकर्मा को एस आई धर्मेन्द्र यादव व महिला कांस्टेबल पूनम बिन्द द्वारा उसके भाई को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस सक्रियता से भाई बहन जब मिले तो उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखी।
