यह बजट किसानों-नौजवानों का नहीं, गुजरात का- ओमप्रकाश सिंह
1 min read
यह बजट किसानों-नौजवानों का नहीं, गुजरात का- ओमप्रकाश सिंह
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
ग़ाज़ीपुर। जमानिया से विधायक ओमप्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह किसान और नौजवान विरोधी है। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि यह बजट किसान-नौजवान के बजाय सिर्फ गुजरात को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह सरकार ने महाकुंभ के लिए बड़े बजट का दावा किया, लेकिन श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलीं, उसी तरह यह बजट भी सिर्फ लोक-लुभावना है। विधायक ने सरकार से मांग की कि वह बजट के आंकड़ों के साथ-साथ महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा कि अभी भी जो लोग कुंभ में मोबाइल से फोटो दिखा-दिखा कर अपने परिजनों को तलाश रहे हैं, सरकार उनकी मदद करें। विधायक ने बजट की कमियों को गिनाते हुए कहा कि इसमें बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। किसानों की आय बढ़ाने और फसलों के लिए एमएसपी का कानूनी अधिकार देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ओमप्रकाश सिंह के अनुसार यह बजट किसान, नौजवान, गरीब और व्यापारी सभी वर्गों के लिए निराशाजनक है।
