आर एस कानवेंट सैनिक पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव 2फ़रवरी 2025को
1 min read 
                आर एस कानवेंट सैनिक पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव 2फ़रवरी 2025को
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
Md Naem ahamed
गाज़ीपुर- क्षेत्र का प्रसिद्ध इंग्लिश मीडियम, आर,एस कान्वेंट सैनिक पब्लिक स्कूल नैसरा- नंदगंज़ का प्रथम वार्षिकोत्सव 2 फरवरी 2025 दिन रविवार को ढाई बजे से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा |इस आशय की जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदामा सिंह राजपूत तथा प्रधानाचार्य मोनिका पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर के एसपी डॉ इ,राजा होंगे| उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे |उन्होंने सभी क्षेत्रीय अभिभावकों, छात्रों तथा अतिथियों एवं स्कूल से जुड़े हुए समस्त अध्यापकगणों से निवेदन किया है कि वह उक्त अवसर पर पधार कर स्कूल मेंअपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायें| उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए स्कूल की छात्र एवं छात्राओं तथा अध्यापक -अध्यापिकाओं ने विगत 15 दिनों से कार्यक्रम का तैयारी किया है,जिसमें बच्चों के द्वारा नाटक,कव्वाली,प्रहसन,एकांकी लोकगीत तथा नाटक का मंचन किया जाएगा |कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक सुदामा सिंह राजपूत तथा प्रधानाचार्या मोनिका पाण्डेय के हाथों भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा |जिससे उनका मनोबल तो बढ़ेगा साथ ही साथ उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रोत्साहन भी मिलेगा और आने वाले दिनों में उनकी भागीदारी भी बनी रहेगी |

 
                         
                                 
                                 
                                