October 30, 2025 12:55:59

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शंकरगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा सद्गुरु हॉस्पिटल : डॉ प्रताप सिंह ।।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शंकरगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा सद्गुरु हॉस्पिटल : डॉ प्रताप सिंह ।।

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

बारा/प्रयागराज।। बदलते मौसम के दौर में शंकरगढ़ क्षेत्र में आज सतगुरु हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर की उपयोगिता बढ़ी है । चित्रकूट – प्रयागराज मार्ग पर शिवराजपुर में सतगुरु हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है । उक्त बातें सतगुरु हॉस्पिटल एण्ड क्रिटीकल केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ. प्रताप ने कही । उन्होंने कहा कि वायरल फीवर लोगों में तेजी से फैल रहा है । बुखार होने के बाद बच्चे , बूढ़े , जवान , महिलाएं हॉस्पिटल में नजर आ रहे हैं , वैसे यह भी कहना है कि केवल प्लेटलेट्स का कम होना ही डेंगू नहीं है , डेंगू बीमारी बढ़ने को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल है । सीबीसी ( कंपलीट ब्लड काउंट टेस्ट ) की जांच में प्लेटलेट्स कम होने पर आमतौर पर लोग इसे डेंगू मान रहे हैं । जबकि सतगुरु हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. प्रताप की माने तो केवल प्लेटलेट्स कम होना डेंगू नहीं है । *यह बरतें सावधानी* सतगुरु हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. प्रताप ने बताया कि मौजूदा समय में मौसमी बीमारियों के कारण जुखाम बुखार का प्रकोप बढ़ा हुआ है , जिससे निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है । उन्होंने ने लोगों से अपील की वह अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें वहां पर बने हुए गड्ढों में मिट्टी का छिड़काव कराएं ,जिससे मच्छर जनित बीमारी कम हो सके । घरों के आसपास बनी हुई नालियों में दवा का छिड़काव कराएं ताकि लार्वा ना पनप सके । घरों के आसपास पुराने टायर , कबाड़ व वह स्थान जहां पानी जमा हो उन्हें खाली करवाकर साफ करवाएं । घरों में काम आने वाले मटको के नीचे वाले बर्तन , गमले , फूलदान आदि के पानी को समय – समय पर खाली करते रहें । कूलर – फ्रिज के पीछे की ट्रे , घर के बाहर रखी पानी की टंकी को भी नियमित रूप से साफ करते रहें ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें