कोराव के क्षेत्रीय ज़न मानस ने सदन में कोराव जमी की मूलभूत समस्या को उठाने के लिए सांसद का किया आभार __ पयासी
1 min read
कोराव के क्षेत्रीय ज़न मानस ने सदन में कोराव जमी की मूलभूत समस्या को उठाने के लिए सांसद का किया आभार __ पयासी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
कोरांव, प्रयागराज। लोकसभा की सदन में हुंकार भरते हुए अपने लोकप्रिय सांसद द्वारा कोराव के जमीनी मूलभूत आवश्यक मुद्दो को सदन में मजबूती से उठाने के लिए छेत्रीय ज़न मानस ने उनका आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है और साथ नव निर्वाचित सांसद को दिए गए मतदान को सार्थक बतायाहै गौरतलब हो कि बजट सत्र के दूसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जब सांसद उज्ज्वल रमण सिंह की बोलने की बारी आई तो उन्होंने पूरी दमदारी व पुरजोर तरीके से महाकुंभ सहित कई मुद्दो पर सरकार को घेरा और कोराव विधानसभा के मूलभूत समस्याओं के मुद्दो को सदन में उठाया बड़ोखर में बिजली पानी की गंभीर समस्या को उठाया ऊपरौध में सिंचाई की ब्यवस्था और नगर पंचायत कोराव में पानी की सुदृढ़ ब्यवस्था को लेकर जोरदार तरीके से माँग रख के मजबूती से सरकार से माँग किया कार्यवाही की माँग किया। जिस माँग से छेत्रीय ज़नमानस के साथ सांसद के करीबी चर्चित सपा नेता प्रमोद पयासी ने अपने सांसद का आभार जताया है और उनका अभिनंदन किया है साथ ही कई लोगों ने इस बात पर भी जोर दिया कई वर्षो से इलाहाबाद संसदीय छेत्र के सांसद की आवाज सदन में नहीं सुनाई देती थी जब से इलाहाबाद की जनता ने उज्ज्वल रमण को सांसद से बनाया है तब से लगातार सांसद के द्वारा छेत्रीय मुद्दों पर पूरी मजबूती से सदन में बुलंद आवाज को उठाया जाता है जिससे कोराव विधानसभा के लोगों में खुशी ब्यापत है और लोगों को भरोसा है की इनके द्वारा छेत्र में विकास होगा ये जनता की उम्मीद है राजेश पांडेय देवेन्द्र पटेल शिवम सिंह बघेल शहादत अली नौशाद अंसारी बबलू शुक्ला आशाराम मिश्रा आदि लोगों ने सांसद का शानदार उद्बोधन सदन के लिए अभिनन्दन किया है आभार जताया है।
