बाड़मेर में किशनाराम पटवारी (पटवार मण्डल सिणधरी, बालोतरा)को 30,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
1 min read 
                बाड़मेर में किशनाराम पटवारी (पटवार मण्डल सिणधरी, बालोतरा)को 30,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
AIN भारत NEWS खबर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी बाड़मेर इकाई द्वारा सिणधरी पटवार मंडल में कार्यरत पटवारी किशनाराम को भूमि संपरिवर्तन कराने की एवज में रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आज बुधवार को एसीबी टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी किशनाराम पटवारी, पटवार मण्डल सिणधरी, अतिरिक्त चार्ज कमठाई, तहसील सिणधरी, जिला बालोतरा को परिवादी के ग्राम धन्ने की ढाणी, पटवार मण्डल कमठाई में बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर स्थित कृषि भूमि में से एक बीघा कृषि भूमि का वाणिज्यिक संपरिवर्तन कराने हेतु मौका रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही कर एस.डी.एम. को पत्रावली पेश कर संपरिवर्तन आदेश जारी करवाकर देने की ऐवज में परिवादी से 90,000 रू. रिश्वत राशि की मांग कर पूर्व में 60,000 रु. प्राप्त किये गये एंव उक्त तय राशि में से शेष 30,000 रू. रिश्वत राशि लेते आरोपी को तहसील कार्यालय सिणधरी के पास स्थित स्वयं के राजकीय क्वार्टर में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी बाड़मेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के ग्राम धन्ने की ढाणी, पटवार मण्डल कमठाई में बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर स्थित कृषि भूमि में से एक बीघा कृषि भूमि का वाणिज्यिक संपरिवर्तन कराने हेतु मौका रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही कर संबधित एस.डी.एम. को पत्रावली पेश कर संपरिवर्तन आदेश जारी करवाकर परिवादी को देने की ऐवज में परिवादी से 90,000 रू. की रिश्वत राशि की मांग कर पूर्व में 60,000 रू. प्राप्त किये एंव शेष 30,000 रू. के लिए परिवादी को परेशान कर रहा था, परिवादी की शिकायत एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री हरेंद्रसिंह महाबार के सुपरवीजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इकाई बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किशनसिंह चारण उप अधीक्षक पुलिस एसीबी जोधपुर मय एसीबी इकाई बाड़मेर के स्टाफ के साथ ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी किशनाराम पटवारी, पटवार मण्डल सिणधरी, अतिरिक्त चार्ज कमठाई, तहसील सिणधरी, जिला बालोतरा को परिवादी से एक बीघा कृषि भूमि का वाणिज्यिक संपरिवर्तन आदेश जारी करवाने की ऐवज में तीस हज़ार रूपयों की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं। एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कर अग्रिम कार्यवाही जारी हैं। एसीबी टीम द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

 
                         
                                 
                                 
                                