October 31, 2025 04:36:34

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जनपद वाराणसी के स्कूलों में 8 फरवरी तक चलेगी ऑनलाइन क्लास:

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जनपद वाराणसी के स्कूलों में 8 फरवरी तक चलेगी ऑनलाइन क्लास:

—————————-

BSA ने परिषदीय और CBSE-ICSC स्कूलों को जारी किया पत्र, महाकुंभ के चलते बढ़ी डेट

वाराणसी में महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला बढ़ा है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में अखाड़ों की पेशवाई और स्नान भी शुरू होगा। इसके पहली डीएम के निर्देश पर एक बार फिर 8 फरवरी तक वाराणसी के सभी बोर्ड के नगरी क्षेत्र के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन सभी स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में चलाई जाएगी।

इसे लेकर बीएसए ने निर्देश जारी किया है। बीएसए डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया- समस्त नगरीय क्षेत्र के विद्यालय 8 फरवरी तक बंद रहेंगे।

 

*जिलाधिकारी के आदेश पर स्कूल बंद*

 

बीएसए ने बताया- डीएम वाराणसी के निर्देश के क्रम में 8 फरवरी तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में मौजूद कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय/राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सीबीएसई आईसीएससी) से मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त व अन्य बोडों से संचालित समस्त अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी।

 

ग्रामीण अंचल में खुलेंगे विद्यालय

———————-

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की तरह चलेंगे। यहां स्कूल खुले रहेंगे। इसके अलावा परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, अपार आईडी, सीडिंग का कार्य हो रहा है। सभी प्रधान अध्यापक समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एमडीएम बरतना क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य करेंगे। साथ ही किसी प्रकार की ट्रेनिंग संचालित हो रही हो तो निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायेंगे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें