सरकारी मद से बनाए गए शौचालय में लटक रहा ताला सौंच के लिए बाहर जाने को मजबूर ग्रामीण
1 min read
                सरकारी मद से बनाए गए शौचालय में लटक रहा ताला सौंच के लिए बाहर जाने को मजबूर ग्रामीण
AiN भारत ब्यूरो चीफ प्रयागराज
शंकरगढ़ प्रयागराज: विकासखंड शंकरगढ़ के अंतर्गत दुबहा गांव में सरकारी मद से बने शौचालय में ताला लटकने रहने से ग्रामीण सौंच के लिए बाहर जाने को मजबूर हो गए हैं यहां तक की शौचालय में लटकते तालों में जंग लग जाना इस बात की गवाही दे रहा है कि जैसे वह कभी खोला ही नहीं गया ।जिससे गांव की बहन बेटियों को खुले में अपनी इज्जत दांव पर लगाकर सौच के लिए बाहर जाना पड़ता है ।जिसके संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शौचालय को बनवाने में काफी हेरा फेरी की गई है सरकार ने तो गांव के विकास के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करायी ।परंतु यहां धरातल पर इसका उल्टा है क्योंकि इस सार्वजनिक शौचालय में गड्ढा ही नहीं है दिखावा के लिए मात्र एक फिट या दो फिट गड्ढा कर दिया गया है जो की पूर्णतया पटा हुआ है जिससे इसका कोई उपयोग नहीं हो सका और ना ही इस ओर किसी भी अधिकारी या गांव के कारिंदों का ध्यान जा रहा है इसके साथ ही ग्रामीण ने कहा कि हमें वर्षों हो गए परंतु आज तक सरकार द्वारा कोई सुविधा न मिलने के कारण छप्पर में रहने को मजबूर हो गए हैं पता नहीं कितने प्रधान आए और गए परंतु किसी ने आज तक हमारे छप्पर की ओर ध्यान नहीं दिया ।
