November 4, 2025 08:09:04

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज में होगी भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद बैठक, महाकुंभ के लिए CM सहित कैबिनेट सदस्य हुए रवाना

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रयागराज में होगी भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद बैठक, महाकुंभ के लिए CM सहित कैबिनेट सदस्य हुए रवाना

 

AiNभारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट, विधायकों और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे जयपुर से विशेष विमान से रवाना हुए. प्रयागराज पहुंचने के बाद वे संगम स्नान, हनुमान मंदिर दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज में ही मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष भी अपने परिवार और चुनिंदा अधिकारियों के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं.प्रातः 07.00 बजे : जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान प्रातः 08.30 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे प्रातः 09.30 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट से प्रस्थान प्रातः 10.30 बजे : संगम स्थल, प्रयागराज पहुंचेंगे प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक : पवित्र स्नान और हनुमान मंदिर दर्शनदोपहर 01.00 बजे : संगम स्थल, प्रयागराज से प्रस्थान दोपहर 01.30 बजे : राजस्थान सरकार पवेलियन, सेक्टर 6, प्रदर्शनी लेन, भारद्वाज मार्ग, प्रयागराज पहुंचेंगे दोपहर 02.30 बजे से 03.30 बजे तक : राजस्थान मण्डपम में कैबिनेट मीटिंगरात्रि विश्राम – प्रयागराज9 फरवरी का कार्यक्रम

दोपहर 12.00 बजे : राजस्थान सरकार पवेलियन का प्रस्थान दोपहर 12.20 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे दोपहर 12.20 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट से प्रस्थान दोपहर 01.45 बजे : जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।प्रयागराज में योजनाओं पर मंथन :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज महाकुंभ में मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ में डुबकी लगा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे. संगम में स्नान और हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ मुख्यमंत्री सरकार की योजनाओं पर भी मंथन करेंगे. राजस्थान मंडप में कैबिनेट बैठक भी करेंगे, जिसमें राज्य की नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री के इस दौरे को धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्व पूर्ण माना जा रहा है.महाकुंभ में देवनानी करेंगे स्नान :राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. देवनानी ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन संस्कृति और परम्परा समृद्ध है. ऐसी पुरातन एवं वैभवशाली परम्परा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती है. हमारी संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के भाव के साथ हम सब को सुख-शान्ति से रहने का संदेश देती है.उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का बदलता स्वरूप हम सबने देखा है. देश-दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है और हमारी समृद्ध संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में लहराया है. देवनानी प्रयागराज में राज्य प्रशासन में शिक्षा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार सुबह 7 बजे जयपुर से प्लेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं. देवनानी का आज ही शाम जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें