प्रयागराज में ट्रैक्टर की टक्कर से गल्ला व्यापारी की मौत:शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा, पिता भी घायल
1 min read
प्रयागराज में ट्रैक्टर की टक्कर से गल्ला व्यापारी की मौत:शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा, पिता भी घायल
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय गल्ला व्यापारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई, जो अपने पिता सूर्ज नाथ उर्फ सुखरन गुप्ता के साथ शादी समारोह से घर लौट रहे थे।शनिवार की रात को बेलावारी के पास एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके पिता को भी चोटें आईं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां रविवार दोपहर को इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई।
चार भाइयों में सबसे बड़े संजय कुमार अपने परिवार का भरण- पोषण अनाज का व्यापार करके करते थे। उनके तीन बच्चे खुशी, अमित और सुमित हैं। उनकी माता का पहले ही देहांत हो चुका था। अब पत्नी सरोजा देवी समेत पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
