महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी:चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, एयरबैग खुलने से बची 4 लोगों की जान
1 min read
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी:चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, एयरबैग खुलने से बची 4 लोगों की जान
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में बीती रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के चार श्रद्धालुओं की बलेनो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक को झपकी आने से कार पहले सड़क किनारे लगे पोल से टकराई और फिर पलट गई। हालांकि, कार का एयरबैग समय पर खुल जाने से सभी यात्री बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी श्रद्धालुओं को गांव में ही रुकने का प्रबंध किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की। साथ ही जेसीबी की मदद से पलटी हुई कार को सीधा किया गया और मौके पर ही मिस्त्री को बुलाकर कार की मरम्मत करवाई गई।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रयागराज की जनता हमेशा से ही विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए तत्पर रहती है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
