नंदगंज रेलवे पश्चिम क्रासिंग पर रेलवे की पटरी के मरम्मत होने की वजह से आवागमन प्रभावित
1 min read
नंदगंज रेलवे पश्चिम क्रासिंग पर रेलवे की पटरी के मरम्मत होने की वजह से आवागमन प्रभावित
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाज़ीपुर।आज दूसरे दिन भी 10बजे सुबह से नंदगंज रेलवे के पश्चिम क्रासिंग पर डाउन साइड रेल पटरी के मरम्मत का कार्य होने से लोगों को आने जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ा।
कल पटरी के मरम्मत का कार्य अप साइड की तरफ शाम 5बजे तक हो पाया था ।फिर शाम में आवागमन बहाल कर दिया गया।
आज भी लोग अपने दो पहिया चार पहिया वाहन लेकर क्रासिंग तक आ रहे है ।क्रासिंग बंद देख कर वहीं से अपने वाहन घूमा कर शादियाबाद मोड़ से हाईवे पकड़ कर अपने गंतव्य स्थान के लिए चले जा रहे है।उसमे से कुछ वाहन हाईवे पर न जाकर माल गोदाम पकड़ कर चले जा रहे है। इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चो की छुट्टी होने पर स्कूल बस घूमा कर ले जा रहे है।वाराणसी से आने वाले यात्रियों को बाईपास पर बस वाले उतार दे रहे हैं जो वहां से पैदल चलकर बाजार में आ रहे है और ग़ाज़ीपुर से आने वाली बसे शादियाबाद मोड़ पर यात्रियों को उतार कर हाईवे पकड़ कर गंतव्य स्थान के लिए चली जा रही है।आज भी शाम 5बजे तक मरम्मत का कार्य होने की उम्मीद है।
