बड़ौदा यूपी बैंक की भीतरी शाखा पर नगदी न होने से खातेदार और पेंशनर परेशा
1 min read
बड़ौदा यूपी बैंक की भीतरी शाखा पर नगदी न होने से खातेदार और पेंशनर परेशान
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर ।देवकली ब्लॉक अंतर्गत भीतरी बाजार में बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा स्थित है । जहां खातेदारों को पैसा निकालने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।उक्त शाखा में महीने में कम से कम 10से 15 दिन नगद रुपया नहीं रहता है तो कभी नेटवर्क नहीं का बोर्ड लगा दिया जाता है।इस समय शादी ब्याह का मौसम चल रहा है लोगो को अपना जमा किया हुआ पैसा निकालने में परेशानी उठानी पड़ रही है।इसके साथ ही पेंशनर भी अपना पेंशन निकालने में परेशान हो रहे है।रोजाना बैंक का चक्कर काटना पड़ता है।शाखा प्रबंधक से शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है।
उक्त बैंक के खातेदारों ने बैंक के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि बैंक पर नगद उपलब्ध कराया जाय।
