रिफाइनरी की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा पर जिम्मेदार खामोश।
1 min read
रिफाइनरी की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा पर जिम्मेदार खामोश।
प्रशासन के जिम्मेदार आखिर कब समझेंगे अपनी जिम्मेदारी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाने वाले सरकार की जमीन पर ही अवैध कब्जा हो रहा है। इसे देखकर भी प्रशासन मौन है यह अवैध कब्जा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 प्रयागराज बांदा के बारा तहसील के अंतर्गत पीपीजीसीएल कंपनी के सामने रिफाइनरी की जमीन पर हो रहा है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हो या फिर सड़कों के किनारे अतिक्रमण सभी पर कब्जा हटाने के लिए शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके जिला व तहसील प्रशासन अपनी ही भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को आखिर क्यों नहीं रोक पा रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विभाग को अवैध निर्माण कार्य की जानकारी रहती है या फिर जानबूझकर अनजान बनते हैं यह समझ से परे है। बता दें कि लगभग 25 वर्ष पहले 3200 हैकटेयर जमीन का अधिग्रहण किसानों से रिफाइनरी स्थापित करने के लिए किया गया था। लेकिन आज तक वहां कोई उद्योग नहीं लगा बजाय इसके हाईवे के किनारे अवैध निर्माण हो रहे है और राजस्व विभाग आंखें मूंद कर बैठा है।अहम और बड़ा सवाल यह उठता है कि जिले व तहसील में बैठे अधिकारी आखिर कब अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। मामले में कार्यवाही नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या जिम्मेदार भी इसमें शामिल हैं। यह मामला न केवल अवैध कब्जे का है बल्कि सरकारी जमीन के दुरुपयोग और राजस्व विभाग की लापरवाही का कारनामा भी उजागर कर रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही होती है अथवा सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा।