प्रयागराज में नाविकों से रंगदारी का खेल:हिस्ट्रीशीटर समेत 4 बदमाशों ने नाविक से मांगे 5 हजार, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
1 min read
प्रयागराज में नाविकों से रंगदारी का खेल:हिस्ट्रीशीटर समेत 4 बदमाशों ने नाविक से मांगे 5 हजार, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
AiNभारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज में नाविकों की जान पर बन आई है। महाकुंभ कोतवाली क्षेत्र में एक हिस्ट्री शीटर समेत कई बदमाशों ने नाविक से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।पीड़ित शनि निषाद ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह अरैल यमुना नदी घाट पर अपनी नाव के साथ मौजूद था। इसी दौरान अरैल गांव के पिंटू महरा, टिंकू निषाद, विवेक पंडा और 3-4 अन्य बदमाश वहां पहुंचे। आरोपियों ने शनि और उनके भाई पिंटू निषाद के साथ मारपीट की और क्षेत्र में नाव चलाने के लिए 5-5 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। धमकी दी कि नहीं देने पर जान से मार कर नदी में फेंक देंगे।पीड़ित के अनुसार, इससे पहले भी बदमाशों ने उनसे मारपीट कर 8 हजार रुपए छीन लिए थे। इस घटना के बाद से आसपास के सभी नाविक दहशत में हैं।थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया- पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपियों और 3-4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री नैनी थाने से मंगवाई जा रही है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।