October 4, 2025 04:20:40

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

कूड़ा करकट से भरा ओढगी गांव,खड़ंजा नाली सब ध्वस्त, ग्राम प्रधान, डकार रहे सरकारी धन: गाँव की बदहाली

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

कूड़ा करकट से भरा ओढगी गांव,खड़ंजा नाली सब ध्वस्त, ग्राम प्रधान, डकार रहे सरकारी धन: गाँव की बदहाली

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

कागजों में हो रहा है ओढगी गांव का विकास ओढगी गांव में कूड़े के ढेर कीचड़ भरे रास्तों से गुजरते ग्रामीण विकास का पैसा डकार गया प्रधान ग्रामीणों में आक्रोश शंकरगढ़ /प्रयागराज ओढगी गांव. वैसे तो सरकार विकास के दावे करती है लेकिन जब धरातल पर नज़र पड़ती है तो दावे की पोल खुलती नजर आती है, ऐसा ही मामला *शंकरगढ़* ब्लॉक की ग्राम पंचायत *ओढगी गांव* का देखने को मिला जहां *अफसरों की लापरवाही ग्राम प्रधान* की मेहरबानियों से ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्तो से गुजरने के लिए मजबूर है। यही नहीं जिम्मेदारों की सरपरस्ती के कारण गांव में बजबजाती नालियां को देखना आसान हो गया है। वही जगह जगह लगे कूड़े कचड़े के ढेर और नालियों में जलजमाव की समस्या ने ओढगी गांव के ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया। जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से गांव में गंदगी और प्रदूषण की वजह से संक्रामक बीमारिया फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। वही ग्रामीणों के घरों का का गंदा पानी गलियों में नाली ना होने के कारण कच्ची गलियां में गड्ढे होने के कारण बीमारियों को न्यौता दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश में स्वछता अभियान चला रहे हैं, वही ओढगी गांव में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है ! ओढगी गांव का आलम ये है की गांव की गलियां कच्ची नालियां सिल्ट से पटी हुई है और गांव में कूड़े के ढेर ने लोगों का जीना हराम कर दिया है ! ग्राम पंचायत में कूड़ेदान का अभाव है जिस कारण लोग घर के कचरों को पॉलिथीन में सड़क किनारे फेकने को मज़बूर है ! ग्रामीण वासियों का कहना है कि 5 साल बीतने के बावजूद विकास की बाट जोह रहा ओढगी गांव की गंदगी प्रदूषण से जूझते हुए लोग ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों की नाकामियों का दंश झेल रहे है ! वही ग्राम प्रधान विकास कार्य को कागजों में करा कर विकास का पैसा डकार गए ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार स्वछ भारत अभियान स्वछता की मिशाल कायम करने की बात कहती है, वही *ग्राम पंचायत ओढगी गांव* के ग्रामीण कीचड़ से बजबजाती मुख्य गली से निकलते ग्रामीणों को देखा जा सकता है प्रयागराज : जनपद में विकास खंड शंकरगढ़ अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन साबित हो रही हैं, विकास खंड के किसी भी ग्राम पंचायत में जाइए तो आपको नजारा देखकर बखूबी पता चल जाएगा कि जिम्मेदारों द्वारा सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है, शंकरगढ़ विकास खंड के ओढगी गांव में चारों तरफ कूड़ा करकट भरा हुआ है, खड़ंजा नाली रोड सब ध्वस्त हो चुके हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सरकारी धन का बंदरबांट करके डकार गए हैं, ग्राम पंचायत में गंदगी के चलते ग्रामीण डेंगू मलेरिया समेत कई घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं। वहीं उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है। कि ओढगी गांव में साफ सफाई कि कहीं कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है सफाई कर्मी को सालों से नहीं देखा गया है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें