इस जनसंख्या आबादी के हिसाब से वार्डो की संख्या निर्धारित की जाएगी.
1 min read
इस जनसंख्या आबादी के हिसाब से वार्डो की संख्या निर्धारित की जाएगी.
Ain भारत न्यूज़
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान
की रिपोर्ट. खबर भी असर भी
मकराना 15फ़रवरी
प्रदेश मे नगरीये निकयो के परिसिमन के लिए 16 फ़रवरी से शुरू होगा पुनर्गठन.
स्वायत शासन विभाग ने जारी किये आदेश.
16.फ़रवरी से शुरू होगा पुनर्गठन और परिसिमन का काम 20
मार्च तक करने होंगे प्रस्ताव तैयार तैयार 21मार्च से 10अप्रेल तक प्रस्तावो पर आपत्तिया मांगी जाएगी.
1.मई तक प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भिजवाने के निर्देश 2की जगह जयपुर जोधपुर और कोटा मे एक एक होंगे नगर निगम. उसी अनुसार करना होगा एक निगम के लिए परिसिमन -वार्डो का पुनर्गटन. जिला निर्वाचन अधिकारी वीसी के जरिये देंगे ट्रेनिंग. सभी निकयो के EO. आयुक्त समेत अन्य अधिकारियो को देंगे ट्रेनिंग