तहसील बारा के स्टाम्प विक्रेता का बॉक्स तोड़कर हुई चोरी
1 min read
तहसील बारा के स्टाम्प विक्रेता का बॉक्स तोड़कर हुई चोरी
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज खबर भी असर भी
बारा/प्रयागराज
तहसील परिसर में रखे स्टाम्प विक्रेता के बॉक्स को तोड़कर कुछ अराजकतत्वों द्वारा चोरी कर लेने की बात सामने आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तहसील मुख्यालय के समीप रहने वाले सुरेश कुमार केसरवानी स्टाम्प विक्रेता हैं। रोजाना की भांति कल भी शाम 5 बजे के बाद बॉक्स में ताला लगाकर घर चले गए। देर रात चोरों ने अन्दर तहसील परिसर में घुसकर बॉक्स का ताला तोड़कर स्टाम्प विक्रेता की मुहर,स्याही, पैड व अन्य कुछ जरूरी सामान उठा ले गए,तथा सीट पर एक कागज धमकी और गाली गलौज लिखकर चले गए। सुबह जब सुरेश केसरवानी पहुंचे तो बॉक्स का ताला टूटा हुआ, तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था। कुछ अधिवक्ता साथियों ने कहा कि यहां पर 24 घंटे होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं, इसके बावजूद अक्सर छुट्टियों वाले दिन अराजकतत्व तहसील परिसर में घुसकर सीटों की तोडफ़ोड़ व गंदगी फैला देते हैं। ड्यूटी पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों की मनमानी से ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।वादकारियों की साइकिल व मोटरसाइकिल अक्सर तहसील परिसर से गायब होते रहते हैं। छह महीने पहले एसडीएम के स्टेनो की अपाचे बाइक तहसील परिसर से गायब हो गई थी। अधिवक्ताओं ने कई बार अधिकारियों से मांग की, कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, लेकिन अधिकारी उदासीन हैं। जबकि शासन प्रशासन के अनुसार, हर गली, मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि तहसील परिसर में इस तरह की घटनाएं बेहद निन्दनीय हैं। बाउंड्री वाल के चारों तरफ कंटीले तारों को लगाया जायेगा,तथा इस मामले की छानबीन कराई जाएगी।