आग लगने से गरीब का आशियाना जलकर हुआ राख
1 min read
आग लगने से गरीब का आशियाना जलकर हुआ राख
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर विधा सागर द्विवेदी प्रयागराज
बारा/प्रयागराज
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेही गांव में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। जिससे घर में रखा हुआ सारा सामान,10 हजार रुपए नकद एवं खाने पीने की सारी चीजें जल गई। बताया जा रहा है जो गुरुवार को शिवबाबू यादवकी झोपड़ी में सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई। घासफूस की झोपड़ी होने के चलते, घरवालों को कुछ पता चल पाता, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घर के सामानों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे, पर आग इतनी भयंकर थी कि घर में बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आने लगे। जिसे देखकर परिवार के छविनाथ व लक्ष्मीनारायण जानवरों को आग से बचाने के चक्कर में झुलस गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। तब तक ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचती, तब तक काफी कुछ जलकर राख हो चुका था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्राम प्रधान रेही व हल्का लेखपाल द्वारा शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान शिवबाबू ने कहा कि यदि मेरे पास भी पक्का मकान होता, तो आग से बच गया होता। कितनी बार ग्राम प्रधान और सचिव से प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था, पर आज तक आवास नहीं मिल पाया। अब सारा सामान जल जाने से परिवार क्या खाएगा, क्या पहनेगा, कहां रहेगा जैसी कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं।