September 12, 2025 20:00:40

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

नंदगंज बाजारवासी बंदरो के उत्पात से परेशान,रात दिन झुण्डों में घूम रहे बंदर

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

नंदगंज बाजारवासी बंदरो के उत्पात से परेशान,रात दिन झुण्डों में घूम रहे बंदर

 

AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR

 

गाजीपुर। नंदगंज बाजार में रात दिन घूम रहे बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। बंदर इतना उत्पात मचा रहे हैं । लोग आने जाने में डर रहे है। बाजार के दुकानदार व ठेले वाले भी इनके आतंक से परेशान है। यह कभी फल तो कभी कुछ सामान लेकर भाग जा रहे है। बन्दरों ने इतना आतंक मचा रक्खा है कि रात और दिन में लोगो की छतो और बालकनी पर घूम रहे है जिससे घर की महिलाएं अपने घर के छतो पर आना जाना कम कर दिया है। किसी काम से महिलाएं जा भी रही है तो डर डर के और साथ में डंडा लेकर। बन्दर छत पर फैलाये गए कपड़े को नोंचकर फाड़ देने के साथ ही पानी टंकी का ढक्कन खोलकर फेंक दे रहे है। आए दिन बंदर घर में घुस कर रसोई घर में तो कभी फ्रीज में रक्खा सामान निकाल कर खा जा रहे हैं और नुकसान कर दे रहे है। बाजार के लोगो ने बताया कि दर्जनों की संख्या यह बंदर झुंड बनाकर चल रहे है और घर का सामान लेकर भागने के साथ साथ बच्चो व बड़ों को काटने के लिए भी दौड़ा दे रहे है। रेलवे स्टेशन पर तो और भी बुरा हाल है ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को आये दिन इन बन्दरों से ज्यादा जुझना पड़ता है। इस समय इन बन्दरों के छोटे छोटे बच्चे ज्यादा उत्पाति हो गये है। यह जहाँ थोड़ा सा शोर मचा दे रहें है कि बड़े बंदरों का झुण्ड एकत्र होकर आक्रमण कर दे रहा है। इस समय बंदरों कि संख्या ज्यादा हो गई है। ये आपस में भी लड़ते झगड़ते रहते है। इनके इस लड़ाई में कोई बीच में आ गया तो उस बेचारे की खैर नहीं। उसे जख्मी होना ही पड़ता है। अब तक बंदरों ने बहुत से लोगों को काट कर घायल भी कर चुके है।लोग अपने बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ने से भेजने भी डर रहे ।जबतक उनके बच्चे ट्यूशन पढ़ कर घर नहीं आ जाते है तब तक उन्हें बच्चों के प्रति चिंता सताए रहती है ।इस समय बाजार में बन्दरों ने लोगो का राह चलना मुश्किल कर दिया है। वन विभाग भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिस से लोगो में आक्रोश है । नंदगंज बाजार के लोगो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त बंदरो को पकड़वा कर व्यवस्थित जगह पर रक्खा जाय जिससे लोगो को राहत मिल सके और बंदरों को भी कोई नुकसान न पहुंचे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें