नंदगंज बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर दुकान का सामान रख कर अतिक्रमण करने से लोगो को आवागमन करने में हो रही परेशानी ।
1 min read
नंदगंज बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर दुकान का सामान रख कर अतिक्रमण करने से लोगो को आवागमन करने में हो रही परेशानी ।
AIN भारत न्यूज गाजीपुर
ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 29पर स्थित है ।बाजार के स्टेशन चौराहा,चोचकपुर तिराहा, सौरम मोड़ ,पुरानी सब्जी मंडी सहित शादियाबाद मोड़ तक सड़क के समीप पटरी पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान लगा लेने से आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
बाजार में विभिन्न प्रकार की दुकान का सामान सड़क से सट कर पटरी पर दुकानदार फैला कर लगा दे रहे हैं जिससे आने-जाने वाले पैदल व साइकिल सवार लोगों को परेशानी होती रहती है।जब दोपहर में विद्यालय की छुट्टी होती है उस समय बच्चों को पैदल व स्कूली बसों को मुसीबत उठानी पड़ती है।यह परेशानी ज्याद तक चोचकपुर तिराहे से शादियाबाद मोड़ तक हो जाती जिससे अक्सर जाम से जूझना पड़ना पड़ता है। सड़क पर आवागमन करने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
छोटे —बड़े वाहन भी पटरियों पर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं और जब दुकानदार उन्हें मना करते हैं तो वह उनसे गाली गलौज करने पर भी उतारू हो जाते हैं। ज्यादा परेशानी सुबह और शाम के समय पुरानी सब्जी मंडी के पास होती है।
शाम होते ही सड़क के किनारे दोनों पटरियों की तरफ सब्जी आदि रखकर बेचने लगते है जिससे अक्सर कुछ मिनटों के लिए जाम लग जाता है।बाजार के लोगो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जनहित का ध्यान रखते हुए पटरी पर लगी दुकानों को हटाया जाए ताकि आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
