नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
1 min read
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
थरवई प्रयागराज
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज बिगहिया में ब्लॉक जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभावान बच्चो ने भागीदारी ली। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक अराधना सिंह, कृपाराम मिश्र धर्मेंद्र कुमार,(गोपाल)परवीन ने प्रतिभागी विजेता छात्रो को पुरस्कार ट्राफी, प्रमाणपत्र, मेडल,टी- शर्ट वितरित किए। कार्यक्रम का निर्देशन जिला युवा अधिकारी जागृत पाण्डेय के द्वारा किया गया वही कबड्डी प्रतियोगिता में बहरिया टीम विजयी रही तथा कौड़िहार टीम उपविजेता रही।वालीबॉल मे होलागढ अव्वल तथा सोरांव टीम दूसरा स्थान प्राप्त किए 400मीटर की रेस में आकाश प्रथम, रितेश कुशवाहा द्वितीय तथा शिवम यादव तीसरे पायदान पर रहे। साईकिल रेस में शिवानी प्रथम, शिवानी यादव द्वितीय, मंदी प्रजापति तृतीय, वही बैडमिंटन खेल में शिवानी यादव अव्वल शिवानी द्वितीय तथा प्रीती यादव तीसरे स्थान, कुश्ती बालक वर्ग रितेश यादव प्रथम सागर कनौजिया द्वितीय तथा शुभम कुशवाहा तृतीय स्थान अर्जित किए। इस कार्यक्रम में रेफरी विनोद पटेल , बालक रामदास,अल्ताफ अली, संतोष कुमार भास्कर अशोक कुमार, सुनील कुमार धुरिया तथा सुनील कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम नेतृत्व बबिता मौर्या एवम कुसुम कुशवाहा ने किए उन्होने आये हुए अतिथियो एव॔ संभ्रांतगण लोगो का अभार ब्यक्त किए।