प्रतापगढ़ जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर क्यों न उठे सवाल – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट

प्रतापगढ़ जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर क्यों न उठे सवाल – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
क्षेत्र के सम्मानित प्रबुद्ध जनमानस एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई ने कहा कि नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में सम्मानित जनप्रतिनिधियों का आगमन विकास करने के लिए नहीं बल्कि वोट बैंक की राजनीति करने के लिए होता है जनता द्वारा दिये प्रस्ताव का टाल मटोल करते हुये दिखते हैं सम्मानित जनप्रतिनिधि ऐसा जिले के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा यहाँ की सम्मानित जनता को महसूस कराया जाना कहा तक सही है अभी माननीय सांसद महोदय जी प्रतापगढ़ के आगमन पर जनता द्वारा विकास की चर्चा करने पर यह जवाब दिया जाता है कि विधानसभा की जनता ने कम वोट दिया है इसलिए विकास नहीं होगा कहा तक सही है जिस जनता ने आपको विकास करने के लिए जिताया पद प्रतिष्ठा दिलाई उनका भी सम्मान नही किया जाता है। सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति जातिवाद पार्टीवाद से प्रेरित होकर दिखावे के लिए समाज में आते हैं और सुख दुःख में शामिल होते हैं जबकि हकीकत अलग दिखाई देती है विकास के पैसे का होता है दुरूपयोग ये कहानी है नगर पंचायत से लेकर जिले के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों की सांसद निधि विधायक निधि नगर पंचायत फण्ड में बहुत सारे प्रस्ताव जनहित में विकास लिए भेजे और कराये जाते हैं जनहित की समस्या को देखते सार्वजनिक हित के कार्य कराये जाते हैं लेकिन सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कहा जाना कि निधि द्वारा सारा कार्य नहीं कराया जा सकता तो प्रस्ताव भेजकर कराने का वादा करते तो क्षेत्र की जनता को अच्छा लगता जातिवाद पार्टीवाद की राजनीति से समाज का विकास नहीं होगा परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।