September 11, 2025 01:46:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

स्नानार्थियों से भरी बस बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए गड़े खंभे से टकराई, 40 यात्री घायल

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

स्नानार्थियों से भरी बस बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए गड़े खंभे से टकराई, 40 यात्री घायल

★ 6 यात्रियों को आई गंभीर चोट

★ सड़क के बीच मे गड़े खंभे पर रेडियम स्टिकर या सिंग्नल लाइट नहीं होने से हुआ हादसा

★बसंता कॉलेज मोड़ पर पुलिस पिकेट पर नहीं रोकी गई बस नहीं तो रोकी जा सकती थी दर्घटना

 

Ain भारत न्यूज़

हंसराज शर्मा mgs

 

चंदौली।पीडीडीयू नगर/ मुगलसराय कोतवाली तथा वाराणसी के रामनगर थाना पड़ाव सीमाक्षेत्र स्थित सुजाबाद पुलिस चौकी के ठीक सामने शुक्रवार की अलसुबह वराणसी की तरफ से आ रही महाकुम्भ स्नानार्थियों से भरी एक बस की टक्कर सड़क के बीच में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिये गाड़े गये अवरोधक लोहे के खंभे पर रेडियम स्टीकर या सिग्नल लाइट नहीं लगने के कारण दिखाई नहीं पड़ने से हो गई। जिसमें बस में सवार सभी 40 यात्रियों को चोटें आईं हैं। जिनमेँ 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं बाकी को हल्की चोटें आईं हैं। उस वक्त सभी बस में सवार सभी लोग नींद में थे। अचानक हुई इस दुर्घटन्स से चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज करवाकर पंडित दीनदयाल पार्क में ठहराया है। जानकारी के अनुसार ओडिसा के मधुबन जिले से 16 फरवरी को 40 स्नानार्थियों को लेकर बस संख्या OR 22 C 7383 महाकुम्भ स्नान हेतु प्रयागराज के लिए निकली थी। तत्पश्चात सभी अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए गए और वहाँ से वापसी के उपरांत वराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के बाद बीती रात वराणसी स्थित कज्जाकपुरा के पास पेट्रोल पंप से तेल लेने के बाद चालक शुभम पात्रों ने पेट्रोल पम्प पर मौजूद लोगों से रांची जाने के रास्ते के बारे में पूछा तो उनलोगों ने बताया कि राजघाट होते हुए पडाव जाकर वहां से दायें घूमकर हाइवें पर पहुंच जायेंगे जो सीधे रांची जाती है। चालक ने बताया कि वह राजघाट होते हुए पड़ाव की तरफ बस लेकर निकला कहीं भी कोई पुलिसवाला न तो रोका और न ही मिला जिससे यह जानकारी हो सके कि इस रास्ते से बड़ी बसें नहीं जाती है और न ही कहीं बोर्ड लगा है। पुल पार करके जैसे ही वह आगे बढ़ा की उक्त सड़क से बड़ी गाड़ियों के लिए रोक के लगाया गये लोहे के पिलर पर रेडियम स्टीकर या लाइट नहीं होने के कारण दिखाई नहीं पड़ा जिस कारण बस की टक्कर खंभे से हो गई । झटका लगने से बस में सवार 40 लोगों को चोटें आई हैं जिसमें पांच को आंतरिक तथा एक को गंभीर चोट लगी थी। पास में मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज करवाया तथा सभी को वहां से वापस आने के बाद पंडित दीनदयाल पार्क में ठहराया गया है। घायलों में ममता बेहरा पत्नी जयचंद बेहरा, कमलापति पत्नी

कुमार राणा शामिल हैं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें