मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन संस्था द्वारा 25 वां इज्तेमाई सामुहिक शादी समारोह
1 min read
मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन संस्था द्वारा 25 वां इज्तेमाई सामुहिक शादी समारोह
AIN भारत न्यूज राजस्थान नागौर जिला ब्यूरो (अब्दुल खालिक चौहान)
नागौर (मकराना) 23फ़रवरी
राजस्थान के नागौर जिले का प्रसिद्ध मार्बल नगरी के नाम से विख्यात मकराना शहर में सबसे बड़ी धार्मिक संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमिन द्वारा आयोजित होने जा रहे 25 वां सामुहिक शादियों के आयोजन अवसर पर अंजुमन सचिव मो रफीक गॉड सहित अंजुमन संस्था के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों की गरिमामय उपस्थित रहीं।
इस दौरान बैठक में अंजुमन संस्था के पदाधिकारियों की और से दुल्हा, दुल्हनों को दहेज में दिया सामान को देख उपस्थित जनसमूह द्वारा भरपूर सरहना की जा रही हैं। आयोजित सामूहिक शादी समारोह अवसर पर अंजुमन सचिव मो रफीक गॉड व अंजुमन सदस्यों ने बताया कि संस्था सचिव मो रफीक गॉड के नेतृत्व में आगामी 26 वां सामुहिक शादी समारोह सम्मेलन को हम इस बार से भी अधिक ख़ुशनुमा बनाने को प्रयासरत हैं। इस बार आयोजित 25 वां सामुहिक शादी सम्मेलन का इस संस्था के निर्वाचित पदाधिकारियों सदस्यों के कार्यकाल में पहला सामुहिक शादी सम्मेलन है। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने अंजुमन संस्था के कार्यों की भरपूर सरहना करते बताया कि आने वाले आगामी समय मे जरुरतमंद गरीब जनता के हितों को देखते हुए अंजुमन संस्था दू रणनीति बनाई जा रही है । अंजुमन सचिव ने बताया कि अंजुमन संस्था का यही मुख्य उद्देश्य रहा कि जरुरतमंदों को संस्था द्वारा मुश्किल समय में ज्यादा से ज्यादा राहत और लाभ पहुंचाया जा सके।