बनारस मे हर साल की तरह इस भी बाबा विश्वनाथ को लगेगी मेवाड़ की मेहंदी:
1 min read
बनारस मे हर साल की तरह इस भी बाबा विश्वनाथ को लगेगी मेवाड़ की मेहंदी:
वराणसी मे बाबा विश्वनाथ की वैवाहिक रस्मों का आज से आगाज; 10 लाख श्रद्धालु शहर में, 14 से अधिक ट्रेनें निरस्त
काशी में शिव विवाह के उत्सव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। बाबा विश्वनाथ को आज यानी 24 फरवरी को हल्दी लगेगी। 25 फरवरी को भजन कार्यक्रम और 26 फरवरी को शिव-पार्वती विवाह होगा। हल्दी से लेकर विवाह के कार्यक्रम गौदोलिया के टेढीनाम स्थित पूर्व महंत के आवास पर होंगे।
मंगल गीतों के साथ भक्त बाबा की रजत प्रतिमा पर मेवाड़ से आई हल्दी लगाएंगे। साथ में शिव भजन और लोकगीतों से शिव पार्वती के दांपत्य जीवन की मंगला कामना की जाएगी।
वहीं महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर 10 लाख से अधिक श्रद्द्धालु काशी पहुंच चुके हैं। अगले 48 घंटे में 20 से 25 लाख श्रद्द्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वाराणसी जिला ब्यूरो. पंकज कुमार सिंह
