जे एस मोटर्स द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन
1 min read
जे एस मोटर्स द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन
AIN BHARAT NEWS varnasi
वाराणसी रमज़ान के पाक महीने में हर तरह रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सबसे पाक और अफज़ल महिना रमज़ान है। इसमें हर गुनाह माफ होते हैं।हर मुसलमान को रोज़ा रखना अनिवार्य है वहीं रोज़ा इफ्तार की पार्टी देना भी शबाब है। हदीस में आया है कि जिसने रमज़ान के महिने में रोजेदारों को इफ्तार कराते हैं उनसे अल्लाह बहुत खुश होते हैं इसी को आगे बढ़ाते हुए जे .एस मोटर्स ओनर नदीम अहमद , जाहिद अहमद के द्वारा अमनपुरी कालोनी पहाड़ियां में सभी मुस्लिम भाईयो को इफ्तार कराया गया और बाद इफ्तार के बाद देश में अमन-चैन और खुशहाली एवं देश की तरक्की की दुआ मांगी गई जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने भाग इस इफ्तार में अंजुमन के सदस्य भी मौजूद थे जिसमें इमरान अहमद,साहिद जमाल,अमीर अहमद, जीशान अहमद,सिराज अहमद,कलाम अहमद, रेहान,शमीम फरीदी, इत्यादि लोग थे
