बालोतरा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मदमर्दन” अभियान, 431.03 KG अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त।
1 min read
बालोतरा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मदमर्दन” अभियान, 431.03 KG अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त।
AIN भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
राजस्थान बालोतरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मदमर्दन अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 431.03 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन को जब्त किया है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान “ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत जारी दिशा – निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक वृत सिवाना के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी दिनेश के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 431.03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 25.02.2025 को थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक तेज गति से वाहन आता हुआ दिखाई दिया जो वाहन नजदीक आने पर हमरा जाब्ता द्वारा टॉर्च की रोशनी से देखने पर उक्त वाहन में दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिये। जो उक्त वाहन नजदीक आने पर बावर्दी रुकने का ईशारा करने पर पुलिस नाकाबंदी देखकर वाहन को तेज गति से सेला की तरफ भगाने लगा। जिस पर वाहन में अवैध वस्तु भरी होने का संदेह होने के कारण पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया तो वाहन कुण्डल की तरफ भगाकर ले जाने लगा। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा जारी रखा मगर स्कॉर्पियो वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम को चकमा देकर वाहन कुण्डल तक नहीं ले जाकर बीच में ही सेला गांव की तरफ कच्ची सड़क व बबूल की झाड़ियों में से होकर सरहद जिनपुर गांव पहाड़ की तलहटी में ले जाकर उक्त वाहन के आगे के टायर से संपूर्ण हवा निकल जाने के उपरांत उक्त वाहन को पहाड की तलहटी में बिना रास्ता वाहन दौड़ाने से वाहन पत्थरों में फंस जाने के बाद वाहन में सवार दो अज्ञात व्यक्ति उतरकर भाग गये। स्कॉर्पियो वाहन की फाटक खोलकर देखा गया तो वाहन में कट्टों में 431.300 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा होना पाया जिसको नियमानुसार बरामद कर प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को जब्त की गई व इस संबंध में प्रकरण संख्या 41 दिनांक 25.02.2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। अज्ञात मुलजिमों की तलाश एवं प्रकरण में अनुसंधान जारी है।