बालोतरा में अचानक जनता क्लिनिक की छत गिरी, संभावित बड़ा हादसा होने से टला कोई जनहानि नहीं।
1 min read
ब्रेकिंग न्यूज़ (यूट्यूब)
बालोतरा में अचानक जनता क्लिनिक की छत गिरी, संभावित बड़ा हादसा होने से टला कोई जनहानि नहीं।
Ain भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
बालोतरा शहर की सांसी बस्ती के नजदीक सरकारी जनता क्लिनिक की छत अचानक भरा-भरा कर नीचे गिरने से अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों सहित वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया गनीमत यह रही की संभावित हादसे के वक्त अस्पताल में मौजूद सभी स्टाफ और मरीजों ने बाहर दौड़कर अपनी जान बचाई इस दौरान अस्पताल में संभावित बड़ा हादसा होने से टल गया।
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि कल गुरुवार दोपहर अस्पताल में टीकाकरण अभियान चल रहा था अस्पताल में मौजूद चिकित्सक चिकित्सा स्टाफ मरीजों की जांच कर रहे थे कि दोपहर लगभग दो बजे अचानक अस्पताल के चिकित्सक कक्ष स्टोर सहित सभी छतों के अचानक भरा-भरा कर गिरने की आवाज के साथ अस्पताल में मौजूद सभी लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर मौजूद सभी लोगों ने बाहर दौड़कर अपनी जान बचाई, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ लता ने इस हादसा मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र प्रेषित कर उन्हें पूरी जानकारी से अवगत करवाया जा चुका है।