October 6, 2025 17:49:50

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर के करंट से गौवंश की मौत

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर के करंट से गौवंश की मौत

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

बारा प्रयागराज. के करछना विद्युत विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही के चलते शुक्रवार रात को करंट लगने से एक गौवंश की मौत हो गई। मामला कस्बे के सार्वजनिक मेजा भूमि का है। जहां विद्युत विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर के करंट लगने से गौवंश काल का ग्रास बन गए। प्रयाग गौ सेवा संगठन के लोगों का एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कि विद्युत विभाग से जमीन पर पड़े ट्रांसफार्मर को ऊपर रखवाने के लिए कई बार शिकायत की पर विभाग ने शिकायत पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते एक मूक पशु गौवंश ट्रांसफार्मर के पास घास चरने के दौरान नंगे तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। कस्बे सहित कई स्थानों पर जमीन पर रखे या ट्रांसफार्मर जमीन से कुछ ऊंचाई पर रखे ट्रांसफार्मर हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। *गौवंश गंवा चुके है जान* बरसात के दिनों में पानी भरने के चलते जहां कई बार करंट फैल चुका है जिसके कारण इनके छू जाने से कई पशुओं की मौत हो चुकी है।

लेकिन लगता है कि विद्युत विभाग के अधिकारी इन ट्रांसफार्मर को सुरक्षित जगह पर लगाने से पूर्व किसी और बड़ा हादसा होने देना चाहते है। *कई ट्रांसफार्मरों के बाहर फेसिंग नहीं* जमीन पर रखे व कम ऊंचाई पर लगे कई ट्रांसफार्मरों के बाहर समुचित रूप से विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने फेसिंग नहीं की है। जिसके चलते नंगे तारों से छू जाने का खतरा रहता है। फेसिंग के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है। कस्बे सहित आसपास में जहां भी जमीन और कम ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर रखे हुए है वहां केवल खानापूर्ति की गई है। ऐसे में अगर भविष्य में कोई हादसा हो जाता है तो इस सबका जिम्मेदार कौन होगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें