October 6, 2025 17:49:49

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

महाकुंभ मेले की समाप्ति के उपरांत प्रयागराज जनपद एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु चलाए गये सफाई अभियान

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में महाकुंभ मेले की समाप्ति के उपरांत प्रयागराज जनपद एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु चलाए गये सफाई अभियान का निरीक्षण आज मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग के साथ विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर किया।उन्होंने मेला एवं शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर अभियान में लगे सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कई स्थानों पर स्वयं भी सफाई में श्रमदान किया।

उन्होंने सभी स्थानों से ठोस अपशिष्ट का कलेक्शन करते हुए उसे बसवार प्लांट भेजने, नाले एवं नालियों की सफाई कराने, गड्ढों में पानी न जमा होने देने, बिना शोधन नालों का पानी नदियों में आगे भी न जाए यह सुनिश्चित करने तथा विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए वर्टिकल गार्डन में सूख रहे पौधों को रिप्लेस कराते हुए उन्हें पानी देने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में सेक्टर 9 स्थित जानकी मंदिर, शिवकुटी नाले, कोटेश्वर महादेव मंदिर कैलाशपुरी गेट, अमिताभ बच्चन पुलिया, सेक्टर 7 स्थित लक्ष्मी द्वार, सेक्टर 6 बघाड़ा पार्किंग, सेक्टर 5 स्थित दशाश्वमेध घाट, झूंसी स्थित टिकर माफ़ी आश्रम के निकट तथा अन्य कई स्थानों का निरीक्षण कर सभी स्थानों पर पूर्णत: सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगर निगम में बैठक

इसी क्रम में माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता तथा मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम सभागार में भी स्वच्छता संबंधित बैठक की गई जिसमें महाकुंभ के समापन के उपरांत शहरीय क्षेत्र में पूर्णत: साफ सफाई सुनिश्चित करने हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। महापौर तथा मंडलायुक्त ने सभी को आगामी होली के त्यौहार तथा रमजान के अवसर पर शहर के सभी स्थानों को कूड़ा मुक्त बनाने तथा नाले एवं नालियों की पूर्णतः सफाई कराने के निर्देश दिए ।

मेला प्राधिकरण कार्यालय में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एस एम ओ के साथ बैठक

महाकुंभ की समाप्ति के उपरांत मेला क्षेत्र से तंबू, कनात टॉयलेट्स तथा अन्य चीजों को हटाने के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने एवं पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद, विशेष कार्याधिकारी सुश्री आकांक्षा राणा, अन्न संबंधित अधिकारी तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एस एम ओ के साथ आर्ट्रिपल्सी सभागार में बैठक की।

बैठक में मेला क्षेत्र से सभी चीजों को हटाने एवं साफ सफाई के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दृष्टिगत लेबर गैंग को रीटेन करते हुए उनसे अगले एक सप्ताह के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण कराने, पूर्ण हो रहे कार्यों का समय अंतर्गत सत्यापन कराने तथा सभी कार्यों का ड्रोन के माध्यम से अनुश्रवण करने को कहा गया।

मण्डलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर अपने अपने सेक्टरों में रह कर प्रॉपर मॉनिटरिंग के साथ सभी कार्यों को पूर्ण कराएं तथा सफाई कर्मियों को किसी भी सूरत में फुहाल जलाने न दें। मेला अधिकारी ने सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने हेतु संबंधित एडीएम एवं एसडीएम की ड्यूटी लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी सत्यापन की कार्रवाई को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें