रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, TI को हटाने की मांग को लेकर परिजन का हाईवे जाम_
1 min readरंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, TI को हटाने की मांग को लेकर परिजन का हाईवे जाम_
मुरैना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिलायथा गांव में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि, शुक्रवार की शाम नामजद आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपियों और मृतक में एक साल से रंजिश चल रही थी. ताजा विवाद पंचायत भवन निर्माण को लेकर हुआ. आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने नेशनल हाइवे-44 पर रखकर जाम लगा दिया.
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ये जाम लगभग 4 घंटे से अधिक समय तक लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. परिजनों की मांग पर एसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया और अन्य मांगों का आश्वासन दिया गया, तब कहीं जाकर आक्रोशित भीड़ ने जाम खोला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
सिलायथा गांव में रहने वाला 45 वर्षीय ध्रुव यादव शुक्रवार की शाम गांव के नए पंचायत भवन के निर्माणाधीन भवन के पास खुली जगह में बैठकर पंचायत भवन के निर्माण कार्य को देख रहा था. आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही राकेश और श्यामू शर्मा ने गाली गलौज करते हुए ध्रुव पर गोली दाग दी. बंदूक देखकर ध्रुव ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन दो गोली पीठ में जा धंसी. जिससे ध्रुव गंभीर घायल हो गया. जब तक परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे, आरोपी वहां से भाग चुके थे. परिजन घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. ग्वालियर ले जाते समय ध्रुव की रास्ते में मौत हो गई.
टीआई बोले-आरोपी पहले से ही थाने में बंद
इसके बाद परिजन इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे. परिजन ने आरोपी राकेश शर्मा और श्यामू शर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की तो उन्होंने बताया कि, जिन पर आप आरोप लगा रहे हो, वह तो पहले से ही किसी मामले में थाने में बंद हैं. यह सुनते ही मृतक के परिजन का पारा गरम हो गया. उन्होंने फोन कर अपने अन्य परिजन और रिश्तेदारों को बुला लिया. इसके बाद न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने नेशनल हाईवे-44 पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया.
परिजन ने टीआई पर लगाए आरोप
जाम की खबर लगते ही सीएसपी, डीएसपी हैडक्वार्टर और अम्बाह SDOP दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने परिजन को समझाते हुए यातायात बहाल करने की बात कही तो वे नहीं माने. परिजन का कहना था कि, ”आरोपी राकेश शर्मा और श्यामू शर्मा आदतन अपराधी हैं. उन्होंने विगत 4 माह पहले उनके समाज के खिलाफ एक गाली-गलौच वाला वीडियो वायरल किया था. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठाई गई थी, तभी से वे टशन रखे हुए थे. गोली मारने के बाद दोनों आरोपी थाने आ गए. टीआई उनका सपोर्ट कर रहे हैं, इसलिए टीआई को हटाया जाए और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए.”
आरोपियों का किया जाए एनकाउंटर
परिजन का कहना है कि आरोपियों का नाम घोषित कर उनका एनकाउंटर किया जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जायें. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जायेंगी, जाम नहीं खोला जाएगा.” पुलिस अधिकारियों को परिजन को समझाते समझाते लगभग 4 घंटे तक लग गए, लेकिन परिजन उनकी बात नहीं मानें. जब एसपी समीर सौरभ ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया और अन्य मांगों का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर आक्रोशित भीड़ ने जाम खोला.
टीआई को किया लाइन अटैच
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला का कहना है कि, “‘शुक्रवार की शाम सिलायथा गांव में आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह कहना गलत है कि, आरोपी पहले से थाने में बैठे हुए थे. उनकी तलाश में पुलिस पार्टियां दबिश दे रही हैं.” अम्बाह SDOP रवि भदौरिया ने बताया कि, ”सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हत्या की घटना हुई है, जिसको लेकर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगाया था. परिजन की कुछ मांग थी जिन पर ADM, SDM और हम लोगों ने तुरंत कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है. उसके बाद उन लोगों ने जाम खोल दिया. सिविल लाइन थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है.”
समाज को गालियां देते थे आरोपी
सिलायथा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि, ”आरोपी राकेश शर्मा हमारे समाज को गालियां देता था. इस बात पर ध्रुव यादव ने 4 महीने पहले आसपास के 12 गांव के समाज की पंचायत बुलाई थी. इस पंचायत में समाज ने राकेश शर्मा को बहिष्कार करते हुए फैसला किया कि राकेश शर्मा से समाज कोई संबंध नहीं रखेगा. दूसरी तरफ सिलायथा की सरपंच लीलावती जाटव का पूरा काम ध्रुव यादव देखता था. पंचायत भवन भी ध्रुव की जमीन के पास बन रहा था. इसी पर पुरानी रंजिश हत्या तक पहुंच गई.”