फाफामऊ पुल (चंद्रशेखर आजाद सेतु) के क्षतिग्रस्त ज्वांइटरों को एनएच की ओर से जल्द दुरुस्त किया जाएगा

Oplus_131072
गंगा नदी पर बने फाफामऊ पुल (चंद्रशेखर आजाद सेतु) के क्षतिग्रस्त ज्वांइटरों को एनएच की ओर से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। टूटे हुए ज्वाइंटर को ठीक करने के लिए एक माह तक पुल पर आवागमन बंद किया जाएगा। होली के बाद पुल का मरम्मतीकरण किया जाएगा। फाफामऊ पुल से प्रतिदिन 30 से 50 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। अधिक ट्रैफिक होने के कारण ज्वाइंटर आए दिन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। कई बार ज्वाइंटरों को जोड़ा गया और उखड़ी सड़क की पैचिंग कराई गई लेकिन कुछ ही दिनों में उखड़ जाता है। अब पुल पर आवागमन बंद करके इसे ठीक किया जाएगा।
प्रयागराज से लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या आदि जिलों में जाने का यही मुख्य मार्ग है। पुल में किसी प्रकार की कमी न आने पाए इसको लेकर एनएच की ओर से निगरानी की जाती है। लेकिन ओवर लोड वाहनों के आवागमन से आए दिन तेलियरगंज की ओर एक्सपेंशन ज्वाइंटर टूट जाता है।