राष्ट्रीय लोकदल नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका कार्यालयअधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा स्वकर प्रस्तावित
1 min readAin भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,राष्ट्रीय लोकदल नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका कार्यालय प्रातः 11:00 बजे अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा स्वकर प्रस्तावित 1 अप्रैल 2025 से 50 से 100% वृद्धि के साथ लगाने के प्रस्ताव पर एकमात्र एकमात्र विरोध दर्ज कराते हुए आपत्ती 7 जनवरी को दिया था। इस पर तारीख आज का लगाए थे। समय से मैं पहुंच गया काफी इंतजार करने के बाद रिसीविंग विभाग में रिसीव प्रार्थना पत्र कर दिया । व मांग किया कि भ्रामक सूचना पत्र न दिया जाए सही सूचना पत्र उपलब्ध कराया जाए क्योंकि यह पर्सनल हमारा मामला नहीं है समस्त नगर वासियों के तरफ से यह हमारा विरोध है क्योंकि नगर वासियों के लिए प्रति वर्ग फीट प्रति माह के दर से यह टैक्स लगाया जा रहा है। सूचना पत्र नोटिस जो सुनवाई का देने का तरीका है व वह सरासर गलत है लोगों को भ्रमित गुमराह करने का तरीका जनता के साथ धोखा है दिनांक 27 फरवरी के सुनवाई के दौरान जो आपने वीडियो हमारी वह आपका वार्ता का हुआ है उसे सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिया जाए जिससे नगर वासी आपके शोषणवादी नीतियों को जान सके इतना बड़ा टैक्स नगर वासी नहीं सहेंगे नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन।