कर्नाटक के सीनियर आईपीएस अफसर की बेटी 15 किलो सोने की तस्करी करती अभिनेत्री पेटी राम्या राव पकड़ीं गईं।बताते हैं कि वे एक बड़े स्मगलिंग नेटवर्क से जुड़ी थीं
1 min read
Oplus_131072
कर्नाटक के सीनियर आईपीएस अफसर की बेटी 15 किलो सोने की तस्करी करती अभिनेत्री पेटी राम्या राव पकड़ीं गईं।बताते हैं कि वे एक बड़े स्मगलिंग नेटवर्क से जुड़ी थीं
__कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया, वरिष्ठ IPS अधिकारी की बेटी है_
कर्नाटका: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की कई दिनों से रान्या पर नजर थी जो पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई जा चुकी हैं। बता दें कि रान्या कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी IPS रामचंद्र राव की बेटी हैं।
DRI ने सोमवार रात को रान्या राव को पकड़ा था जिनके कब्जे से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। वो दुबई से बेंगलुरू आई थीं जब एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।