September 15, 2025 03:27:23

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पिता ने बेटी को किडनी दान की: BHU अस्पताल में 4 घंटे तक चला ट्रासप्लांट सर्जरी, बाप-बेटी दोनों स्वस्थ

1 min read

Oplus_131072

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पिता ने बेटी को किडनी दान की:

BHU अस्पताल में 4 घंटे तक चला ट्रासप्लांट सर्जरी, बाप-बेटी दोनों स्वस्थ

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में पिता और पुत्री के प्यार का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। बीएचयू के डॉक्टरों ने बताया कि एक पिता ने अपनी बेटी की जिंदगी के लिए अपना किडनी डोनेट किया है। महिला दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने अपनी बेटी को ये तोहफा दिया है।
निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया सर सुंदरलाल अस्पताल में मई 2024 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ शुरू हुआ था। अब तक यहां पर तीन ट्रासंप्लांट हुआ है। मिर्जापुर निवासी 31 वर्षीय युवती का दोनों किडनी खराब हो गया था। वह पिछले नौ महीने से डायलसिस पर थी। परिवार के लोग बीएचयू में इलाज के लिए आए। यहां पर डॉक्टरों ने की टीम ने किडनी ट्रासप्लांट का सुझाव दिया। बेटी की जिंदगी बचाने के लिए पिता अपना किडनी दान करने का तैयार हो गए। प्रो. एसएन संखवारौ के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद ट्रांसप्लाट सफल हुआ।

पिता ने महिला दिवस पर बेटी को दिया उपहार

उन्होंने बताया सोमवार को दोनों को भर्ती किया गया था। मंगलवार को प्रो. एसएन संखवार, यूरोलॉजी विभाग के प्रो. समीर त्रिवेदी, डॉ. उज्जवल, डॉ. ललित, नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रो. शिवेंद्र सिंह, डॉ. अबदुल्लाह ने सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया। प्रो. संखवार ने कहा कि पिता ने अपनी बेटी को महिला दिवस पर बेहतर उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि बीएचयू में पहली बार किसी पुरूष ने किडनी डोनेट किया है। उन्होंने कहा कि दोनों को एक सप्ताह तक निगरानी में रखी जाएगी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें