पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन
1 min read
पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज नगर पालिका क्षेत्र के अलीनगर वार्ड नंबर 5 बिछड़ी में तीन दिन से पानी की समस्या को लेकर दर्जनों की संख्या में वार्डवासियों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। और चेताया की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रसासन की होगी।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच बिछड़ी में पहले मिडिल स्कूल के पास स्थित पानी टंकी से पानी की सप्लाई हो रही थी ।लेकिन इन दिनों राम जानकी मंदिर के पास बोरिंग कराकर पानी सप्लाई की जानी है। इससे सप्लाई करने के लिए वार्ड में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है ।लेकिन खुदाई के दौरान मुख्य मार्ग खराब हो जा रहा है ।वही पुरानी पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रही है। जिससे लोगों के घरों में तीन दिनों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे वार्डवासियों के लिए पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि इस समय रोजा का समय चलने की वजह से पानी की अति आवश्यकता है। इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया ।चेताया कि जल्द समस्या को दूर कर पानी सप्लाई नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद दशरथ चौहान,लाल बहादुर,वसीर,लल्लन,सुभान अली,सुनील,बालकिशुन,नूरजहां बेगम,आकाश सहित दर्जनों वार्डवासी शामिल रहे।