शंकरगढ़ में ट्रैक्टर से हो रहा असुरक्षित परिवहन, बड़ा हादसा कभी भी संभव
1 min read
शंकरगढ़ में ट्रैक्टर से हो रहा असुरक्षित परिवहन, बड़ा हादसा कभी भी संभव
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का नतीजा कभी भी बड़े हादसे के रूप में सामने आ सकता है। इलाके में सुबह-शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से असुरक्षित परिवहन किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जान जोखिम में डालकर सफर ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में ट्रैक्टरों पर जरूरत से ज्यादा लोगों को बैठाकर या सामान लादकर परिवहन किया जा रहा है। कई बार चालक लापरवाही से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बना रहता है। प्रशासन की अनदेखी स्थानीय निवासियों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ट्रैक्टरों से हो रहे इस अनियमित परिवहन को लेकर पुलिस और प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों की मांग ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और ट्रैक्टर चालकों के लिए नियमों का पालन अनिवार्य करना चाहिए। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।