शहर की पहली महिला डीलर ने पेश की सफलता की मिसाल

शहर की पहली महिला डीलर ने पेश की सफलता की मिसाल
ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। धूमनगंज की रीना पांडेय ने दिसंबर 2022 में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी की डीलरशिप लेकर बिजनेस शुरू किया। बिना किसी अनुभव के उन्होंने हिम्मत और मेहनत के दम पर एक ऐसा कारोबार खड़ा किया, जिसे लोग छह महीने भी न चलने की बात कह रहे थे। गाड़ियों के ड्राइवरों से डीलिंग और समय पर डिलीवरी की चुनौतियों के बावजूद रीना ने हार नहीं मानी। आज सिर्फ दो साल में उनका टर्नओवर छह करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने आठ युवाओं को रोजगार भी दिया है। रीना प्रयागराज की एकमात्र महिला डीलर हैं, जिन्होंने अपनी लगन से सफलता की नई मिसाल कायम की है।