युवक ने छात्र पर चाकू से हमलाकर घायल किया
1 min read
युवक ने छात्र पर चाकू से हमलाकर घायल किया
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर। डी डी यू जंक्शन स्थित सर्कुलेटिंग में हनुमान मंदिर के सामने स्थित एटीएम से रुपए निकाल कर बाहर निकल रहे छात्र पर रुपए छीनने का प्रयास किया । इस दौरान युवक ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया । हालांकि छात्र के हाथ में हल्की चोट आई । और छात्र बाल-बाल बच गया। बाद में छात्र ने जीटी रोड किनारे पुलिस को घटना के बारे में बताया। इस दौरान लोगों ने हमलावर युवक को भी पकड़ लिया। पुलिस छात्र और हमलवार को कोतवाली ले गई ।
नगर के महमूदपुर नई बस्ती निवासी राजन शनिवार को परीक्षा देने के लिए आया था। इस दौरान वहां एटीएम से रुपए निकालने के लिए डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित हनुमान मंदिर के सामने एटीएम से रुपए निकाल रहा था । रुपए निकालकर वे जैसे ही एटीएम के बाहर निकला तभी एक युवक ने उस पर हमला कर दिया । इस दौरान युवक के पास मौजूद चाकू से उसके हाथ पर चोट लग गई । छात्र पर हमले बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया । छात्र में वीआईपी गेट के पास मौजूद यातयात पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में बताया। बाद में लोगो ने हमलावर युवक को भी पकड़े पुलिस के हवाले कर दिया । यातायात पुलिसकर्मी दोनों को मुगलसराय कोतवाली ले गए ।